Thursday 9 November 2017

निफ्टी 10350 के पार, सेंसेक्स 185 अंक मजबूत

घरेलू बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10350 के पार निकल गया है, जबकि सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।



मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़ा है।

निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 25,320 के स्तर पर पहुंच गया है। पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 184 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 33,403 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 10,363.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, यूपीएल, एचयूएल, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, एसबीआई और डॉ रेड्डीज 2.7-1.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, जी एंटरटेनमेंट और आयशर मोटर्स 0.9-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में सीजी कंज्यूमर, पेट्रोनेट एलएनजी, सेल, इंडियन होटल्स और कंसाई नेरोलैक 3.2-2 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में यूनाइटेड ब्रुवरीज, कमिंस, एम्फैसिस और क्रिसिल 3.8-0.25 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में सोना कोयो, ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस, रेन इंडस्ट्रीज, हिंदुजा ग्लोबल और मेघमणि ऑर्गेनिक्स 8.5-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में पिनकॉन स्पिरिट, पायोनियर डिस्टिलिरीज, जीएसएफसी, नवनीत और पीएनबी गिल्ट्स 5-3.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।

No comments:

Post a Comment