Tuesday 21 November 2017

सेंसेक्स 140 अंक मजबूत, निफ्टी 10330 के पार

अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी 10330 के पार निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है।



मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 25,850 के करीब पहुंच गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 140 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 33,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37 अंक यानि 0.4 फीसदी बढ़कर 10,336 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा पावर, अदानी पोर्ट्स, सिप्ला और कोटक महिंद्रा बैंक 2.25-0.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, बीपीसीएल, टीसीएस, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक 1-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में पीएंडजी, राजेश एक्सपोर्ट्स, एसजेवीएन, टोरेंट फार्मा और ओबेरॉय रियल्टी 2-1.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एलएंडटी फाइनेंस, कंसाई नेरोलैक, बायोकॉन, बजाज होल्डिंग्स और 3एम इंडिया 3-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स, सिंप्लेक्स इंफ्रा, विकास ईकोटेक, वेंकीज और सोरिल इंफ्रा 9.7-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में पिनकॉन स्पिरिट, वी बी इंडस्ट्रीज, जेट एयरवेज, एचईजी और एक्शन कंस्ट्रक्शन 5-3 फीसदी तक टूटे हैं।

No comments:

Post a Comment