Friday 3 November 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कच्चे तेल में निचले स्तर से खरीदारी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड 61 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नायमेक्स में इसके दाम 0.5 फीसदी बढ़े हुए हैं। ओपेक की सप्लाई कटौती जारी रहने की संभावना से क्रूड को सपोर्ट मिला है। हालांकि, अमेरिका से बढ़ते एक्सपोर्ट के कारण कीमतें ज्यादा नहीं बढ़ पा रही हैं। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 3542 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं, नैचुरल गैस 0.11 फीसदी कमजोरी के साथ 190 रुपये के आसपास दिख रहा है।



सोने में छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है, डॉलर में कमजोरी से कीमतों को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है। कॉमेक्स पर दाम 1280 डॉलर के नीचे हैं। एमसीएक्स पर सोना 0.02 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 29239 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं, चांदी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 39660 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में आज तेजी रुख देखने को मिल रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज में सभी मेटल्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 140 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, कॉपर 0.40 की बढ़त के साथ 450 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा हो तो निकेल 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 820 रुपये के करीब आ गया है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर ग्वारसीड का नवंबर वायदा 0.2 फीसदी टूटकर 3535 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर मेंथा तेल का नवंबर वायदा करीब 2 फीसदी उछलकर 1445 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment