Friday 16 February 2018

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी के खिलाफ एक्शन तेज

नीरव मोदी के साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के खिलाफ जांच एजेंसियों और सरकार ने जंग छेड़ दी है। ईडी ने नीरव मोदी समेत इस घोटाले से जुड़े लागों के ठिकानों पर छापा मारकर 5100 करोड़ रुपये के हीरे जवाहरात जब्त किए हैं।



सरकार पूरे एक्शन में है। बैंक के सीएमडी पर भी गाज गिर सकती है। फर्जीवाड़ा रोकने में नाकामी पर आरबीआई से भी सरकार नाराज है। उधर आरबीआई ने पीएनबी को सभी बैंकों को पैसा चुकाने के निर्देश दिए हैं। पीएनबी के लेट ऑफ अंडरस्टैंडिंग के आधार पर ही बैंकों ने नीरव मोदी की कंपनियों को कर्ज दिया था।

सीबीआई ने नीरव मोदी का मुंबई का घर सील कर दिया है ऐर उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। ईडी ने देशभर में नीरव मोदी के करीब 12 ठिकानों पर छापा मारा है। वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों से संदिग्ध ट्रांजैक्शन की रिपोर्ट मांगी है।

No comments:

Post a Comment